ये दो Samsung 5G Phone हुए भयंकर सस्ते, एक की 7000 तो दूसरे की कीमत हुई 6000 रुपये कम!


Galaxy F55 5G
Galaxy F55 5G

सैमसंग ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपने दो मोबाइल फोंस की कीमत में तगड़ी कटौती कर डाली है। कंपनी ने 108MP Camera वाले Galaxy F54 5G का प्राइस ₹7000 तथा Galaxy F34 5G का रेट ₹6000 कम कर दिया है। 8GB RAM और 6,000mAh Battery की ताकत से लैस इन 5G Samsung Phone की नई कीमत तथा स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

इस लेख में:

Samsung Galaxy F54 5G प्राइस

मॉडल लॉन्च प्राइस प्राइस कट सेलिंग प्राइस
8GB RAM + 256GB Storage ₹29,999 ₹7000 ₹22,999

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी फोन भारत में 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ था जिसके साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है। इस फोन को कंपनी ने 29,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा था जिसकी प्राइस अब घटकर 22,999 रुपये हो गया है। Samsung ने Galaxy F54 5G का रेट 7,000 रुपये कम कर दिया है। इस भारी कटौती के बाद यह मोबाइल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Meteor Blue और Stardust Silver कलर में सेल के लिए उपलब्ध है। अभी खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Samsung Galaxy F34 5G प्राइस

मॉडल लॉन्च प्राइस प्राइस कट सेलिंग प्राइस
6GB RAM + 128GB Storage ₹18,999 ₹6000 ₹12,999
8GB RAM + 128GB Storage ₹20,999 ₹6000 ₹14,999

सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी फोन के 6जीबी रैम वेरिएंट को 18,999 रुपये तथा 8जीबी रैम वेरिएंट को 20,999 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने दोनों मॉडल्स की कीमत 6 हजार रुपये कम दी है। इस प्राइस कट के बाद Samsung Galaxy F34 5G के 6जीबी मॉडल को 12,999 रुपये तथा 8जीबी रैम वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह फोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Electric Black, Mystic Green और Orchid Violet कलर में सेल के लिए उपलब्ध है। अभी खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Samsung Galaxy F34 5G

Samsung Galaxy F34 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी फोन में 6.5 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 1000nits ब्राइटनेस मिलती है। सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौजूद है।

प्रोसेसर : यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 आधारित वनयूआई 5.1 पर पेश हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए Galaxy F34 5G फोन में सैमसंग का ही 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Exynos 1280 आक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है।

कैमरा : यह मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक अन्य 2 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 13MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह सैमसंग स्मार्टफोन 6,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है।

galaxy f54 5g camera

Samsung Galaxy F54 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : गैलेक्सी एफ54 5जी में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो Super AMOLED+ पैनल पर बनी है। यह पंच-होल स्टाईल स्क्रीन है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट प्राप्त होती है।

प्रोसेसर : यह फोन एंड्रॉयड 13 आधारित वनयूआई 5.1 पर काम करता है। Galaxy F54 5G को सैमसंग के ही 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Exynos 1380 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस सैमसंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। यह मोबाइल एफ/1.8 अपर्चर वाला 108MP मेन सेंसर सपोर्ट करता है जो ओआईएस फीचर से लैस है। इसके साथ ही बैक कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy F54 5G फोन को 32MP फ्रंट कैमरा सेंसर से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एफ54 5जी में 6,000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह फोन 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।



See All Competitors



Source link

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here