ये सप्ताह रहेगा तगड़े मोबाइल्स के नाम, लॉन्च होंगे Xiaomi 14 Civi और OPPO F27 Pro+ जैसे पावरफुल फोन








Xiaomi CIVI 4 Pro Features

तगड़े और पावरफुल स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह सप्ताह इंडियन मोबाइल मार्केट में कुछ दमदार ऑप्शन लाने वाला है। इस वीक 10 जून से 16 जून के बीच Xiaomi 14 Civi और OPPO F27 Pro+ जैसे पावरफुल फोन भारत में लॉन्च होंगे। आगे आप इस फोंस की लॉन्च डेट, एक्सपेक्टेड प्राइस रेंज तथा स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पढ़ सकते हैं।

Xiaomi 14 CIVI

लॉन्च डेट – 12 जून
अनुमानित प्राइस – 40,000 रुपये

xiaomi 14 civi Image 2

शाओमी लंबे समय बाद भारत में अपनी ‘सीवी’ सीरीज ला रही है। Xiaomi 14 Civi 12 जून को इंडिया में लॉन्च होगा जो Qualcomm के Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की ताकत से लैस होगा। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 3गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

शाओमी 14 सीवी में 1.5K रेजोल्यूशन वाली Quad-Curve AMOLED​ डिस्प्ले मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 50MP+50MP+12MP सेंसर मिलेंगे। वहीं फ्रंट पर 32MP + 32MP Dual Selfie कैमरा दिया जाएगा। Xiaomi 14 Civi 67W Turbo Charge और 4,700mAh बैटरी सपोर्ट करेगा।

OPPO F27 Pro+

लॉन्च डेट – 13 जून
अनुमानित प्राइस – 30,000 रुपये

OPPO F27 Pro series launch date 13 june revealedOPPO F27 Pro series launch date 13 june revealed

इस सप्ताह 13 जून को ओपो रेनो27 प्रो+ भारत में लॉन्च होगा। यह देश का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें IP69, IP68 और IP66 रेटिंग मिलेगी। 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक पड़ा रहने के बाद भी इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। तगड़ी वॉटरप्रूफिंग तथा डस्टप्रूफिंग के साथ ही इस मोबाइल को MIL-STD-810H ​मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड बनाया गया है तथा स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass Victus 2 की लेयर चढ़ाई गई है।

यह ओपो मोबाइल 6.7 इंच FHD+ 3D Curved AMOLED डिस्प्ले सपोर्ट करेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 64MP कैमरा सेंसर तथा फ्रंट पर 8MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं इस फोन में 5,000mAh बैटरी व 67W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलने की उम्मीद है।














Source link

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here